लाइन कॉन ग्रैंड ओमेक्स सेक्टर 93 में कोरोना वायरस से संक्रमित दो व्यक्ति मिलने पर संबंधित सोसाइटी को प्रोटोकॉल के अनुसार आगामी 5 अप्रैल की शाम 5:00 बजे तक अस्थाई रूप से किया गया सील" alt="" aria-hidden="true" />
जनपद वासियों के लिए अच्छी खबर कोरोना वायरस से संक्रमित दो व्यक्तियों के ठीक होने पर किया गया डिस्चार्ज, इससे पूर्व 6 व्यक्तियों को ठीक होने पर किया जा चुका है डिस्चार्ज जनपद में लाइन कॉन ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसायटी सेक्टर 93 नोएडा में दो व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर उप जिला मजिस्ट्रेट दादरी राजीव राय के द्वारा अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए संबंधित हाउसिंग सोसायटी को आगामी 5 अप्रैल तक शाम 5:00 बजे तक अस्थाई रूप से सील कर दिया गया है ताकि प्रोटोकॉल के अनुसार संबंधित सोसाइटी को सैनिटाइजेशन एवं अन्य लोगों को होम कोरेंटाइन कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। इस संबंध में अन्य संबंधित अधिकारियों को भी अपने-अपने कार्रवाई करने के लिए इंगित किया गया है। यह जानकारी जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा दी गई है। डीएम ने बताया कि प्रशासन के अधिकारी गण संबंधित हाउसिंग सोसायटी पर अपनी कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं तथा स्थानीय नागरिकों को जागरूक करने का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद के लिए एक अच्छी खबर यह भी है कि जिम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित 2 लोगों के ठीक होने पर उन्हें आज डिस्चार्ज किया गया है। इससे पहले छह व्यक्तियों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि लॉक डाउन व्यवस्था को सफल बनाने के लिए सभी नागरिक अपना सहयोग निरंतर रूप से जिला प्रशासन को प्रदान करें ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके।
लाइन कॉन ग्रैंड ओमेक्स सेक्टर 93 में कोरोना वायरस से संक्रमित दो व्यक्ति मिलने पर संबंधित सोसाइटी को प्रोटोकॉल के अनुसार आगामी 5 अप्रैल की शाम 5:00 बजे तक अस्थाई रूप से किया गया सील